सैकड़ों वर्षों से हमारी पीढ़ी निवेश करती आ रही है! निवेश करने के पीछे कारण ये होता है कि हमें कल का पता नहीं होता. हम अपने बच्चों के भविष्य के लिए निवेश करते हें! निवेश करने के अलग-अलग तरीके अपनाते हैं जैसे प्रोपर्टी, सोना, बोंड्स, म्युचुअल फंड और शेयर मार्केट!
शेयर मार्केट में ट्रेड करके आप बैंक से ज्यादा लाभ कमा सकते हैं अगर आपको इसकी जानकारी है! शेयर मार्केट में कंपनी के शेयरों कि ट्रेडिंग होती है! जिसका मतलब ये होता है जब आप किसी कंपनी के शेयर खरीदते हैं तो आप उस कंपनी कि हिस्सेदार बन जाते हैं! और जब कंपनी को लाभ होता है तो कंपनी के शेयर कि कीमत बढ़ जाती है जिससे उनके हिस्सेदारों को भी लाभ हो जाता है! कंपनी के लाभ और नुकसान के आधार पर ही कंपनी में निवेश कि जाती है!
शेयर मार्केट से उस देश के हालात के बारे में पता चलता है कि वहाँ कि अर्थव्यवस्था कैसी है! उस देश कि अर्थव्यवस्था को समझ कर देश के ही नहीं बल्कि विदेश के भी निवेशक उस देश कि अर्थव्यवस्था में अपना पैसा लगाते हैं! वितीय सस्थानों में आप अलग-२ जगह निवेश कर सकते हैं जैसे आप शेयर मार्केट, कमोडिटी मार्केट, करेंसी मार्केट, फ्यूचर मार्केट और आप्शन्स में निवेश करते हैं!
कंपनी के बारे विश्लेषण करने के बाद ही निवेश करनी चाहिए वरना नुकसान हो सकता है!
विश्लेषण दो तरह से कि जाती है- टेक्निकल और फन्डामेन्टल.
जिसके आधार पर शेयर खरीद या बेच सकते हैं. शेयर मार्केट में एक दिन से लेकर कुछ महीनों या कुछ सालों के लिए भी निवेश कर सकते हैं!
शेयर मार्केट में आज तरह-२ के रोजगार के अवसर भी निकल रहें है! जिसके लिए बारहवीं कि शैक्षणिक योग्यता कि जरुरत होती है! आप शेयर मार्केट से 10,000 से लेकर 50,000 तक कि सैलरी कमा सकते हैं!
शेयर मार्केट कि ज्यादा जानकारी के लिए संपर्क करें NIFM! जहाँ शेयर मार्केट कि जानकारी दी जाती है! यह संस्थान शेयर मार्केट भारत में अच्छी संस्थान मानी जाती है! Call- 9910300590, www.nifm.in